भिखारीपुर कला और खडारी के बार्डर नहर की खुदाई से किसानों में मचा हड़कंप
भिखारीपुर कला और खडारी के बार्डर नहर की खुदाई से किसानों में मचा हड़कंप
संवाददाता - कृष्ण कुमार तिवारी
जौनपुर/ जिले के तहसील मछली शहर के अंतर्गत गांव भिखारीपुर कला और खडारी बार्डर पर एक नहर जो भुल्लु का पुरा से निकलकर भिखारीपुर कला के ताल से निकला है।जिसकी खुदाई तीन दिन पहले हो गई।जब गांव के किसानों को जानकारी हुई तो मौके पर उपस्थित ठेकेदार जो जेसीबी मशीन से नहर की खुदाई करा रहे थे पूछने पर कहा रहे हैं की मुझे इसका ठीका मिला है ।मैं ऐसे ही कार्य कराउंगा।तभी एक किसान ने फोन द्वारा मिडिया को सूचना दी गई। संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी के पहुंचने पर मालुम हुआ की ठीकेदार महोदय नहर में केवल जेसीबी मशीन को इधर उधर खोदकर मलवा और अनावश्यक मिट्टी के छक्के नहर में पड़ी हुई है।टुटे हुए डउले को भी नहीं बांधे है। किसानों के अनुसार नहर में पानी जल्दी आने की संभावना है।यदि ऐसा हुआ तो हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएगी।नहर पूरी तरीके से ध्वस्त हुए पड़े हैं।जिससे किसान भयग्रस्त है। विजय प्रताप टाइम्स के संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी के जरिए जिला अधिकारी महोदय जौनपुर, उपजिलाधिकारी महोदय मछली शहर,तथा सर्वश्री माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी समस्याओ के निदान हेतु गुहार लगाई है।
