सीएचसी परिसर में डॉक्टर की कर दी पिटाई, जाने क्या था पूरा मामला
सीएचसी परिसर में डॉक्टर की कर दी पिटाई, जाने क्या था पूरा मामला
चंदवक/ जौनपुर
डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी के चिकित्सा अधीक्षक प्रिंस मोदी ने शनिवार को वहीं तैनात एक महिला चिकित्सक के पति की सरेआम पिटाई कर दी
पूरा मामला यह है कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी डोभी में कायाकल्प अवार्ड प्रदान करने वाली प्रदेश सरकार की तरफ से नामित अधिकारियों की टीम आने वाली थी| अस्पताल परिसर को चमकाने का कार्य तेजी से चल रहा था सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉक्टर स्वाति चौहान को उनके पति डॉ अमित सिंह कार से पहुंचाने गए थे | लौटते समय सीएचसी परिसर में चुने से भरी बाल्टी कार से छू जाने के कारण गिर गई और उन्होंने यह देखा नहीं और चले गए|
मौके पर उपस्थित पूर्व में सीएचसी में तैनात रहे जो कि वर्तमान समय में गोरखपुर में कार्यरत लिपिक मनोज सिंह ने डॉक्टर स्वाति चौहान के पति डॉ अमित सिंह को फोन करके वापस बुलाया और उन्हें चुना गिराने के लिए भला बुरा कहने लगे डॉक्टर अमित सिंह अपनी गलती मानते हुए फिर से अपने पैसे से चुना मंगवाने के लिए कहा
आरोप है कि इसी दौरान अधीक्षक डॉ प्रिंस मोदी भद्दी भद्दी गाली देते हुए डॉ अमित सिंह की पिटाई करने लगे पति को पीटता देख डॉ स्वाति चौहान व अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों ने बच बचाव कर उन्हें छुड़ाया और मामला शांत कराया चंदवक बाजार में निजी दंत हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर अमित शाह ने चंदवक थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है आरोपियों में अधीक्षक डॉ प्रिंस मोदी यहां तैनात रह चुके वर्तमान समय में प्रतापगढ़ के कार्यरत अधीक्षक डॉ एसके वर्मा मनोज सिंह व एक मिंटू नामक युवक है थानाध्यक्ष ने पूछने पर कहा कि तहरीर मिली है छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाएगी
