बेशर्म व घटिया ग्राम प्रधान का कारनामा सफेद बालू से ही बना डाला आवास

बेशर्म व घटिया ग्राम प्रधान का कारनामा सफेद बालू से ही बना डाला आवास

बेशर्म व घटिया ग्राम प्रधान का कारनामा सफेद बालू से ही बना डाला आवास

रामनगर(जौनपुर)।विकास खण्ड सिरौली ग्राम पंचायत के गोलई बनवासी अपने ग्राम प्रधान के ऊपर आवास का पूरा पैसा लेकर ठीक से ना बनवाने का लगाया आरोप।

पीड़ित गोलई बनवासी ने बताया एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेरा आवास आया था पूरा पैसा निकलवा कर प्रधान ले लिए और अपने मर्जी से मानक के विपरीत बनवाये एक वर्ष नही बिता दीवाल फट गई और छत से पानी टपकता है बनवासी ने की वर्षा होने पर समझ मे नही आता कि बारिश में पूरा परिवार लेकर कहा जाएंगे।कई बार प्रधान के घर गए आवास की शिकायत किये परन्तु अभी तक कोई कार्यवाई नही हो सका पीड़ित गोलई बनवासी ने यह भी खुलासा किया कि हमारे बस्ती में जितने भी आवास बने है।सब घटिया किस्म की सामग्री से बने है।सबका आवास पानी बरसने पर छत से एक बूंद भी बाहर नही सब वर्षा का पानी अंदर गिरता है

                             रिपोर्ट: ज्योति मौर्या