जनपद जौनपुर के वृद्धाश्रम पर लगा है कचरों का ढेर

जनपद जौनपुर के वृद्धाश्रम पर लगा है कचरों का ढेर

जनपद जौनपुर के वृद्धाश्रम पर लगा है कचरों का ढेर

जिला संवाददाता,ज्योति मौर्या

जनपद जौनपुर

  प्रेमराजपुर मोहल्ले में स्थित वृद्धा आश्रम परिषर के गेट के सामने सड़क पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। जिससे वहा पर रह रहे वृद्ध लोगो को बहुत ही समस्या होती हैं क्योंकि इस तेज गर्मी में शाम के समय वो वृद्ध लोग थोड़ा हवा लेने के लिए सड़क के किनारे ही बैटते हैं। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की योजना चलाई जा रही है। तो वही दूसरी तरफ़ उसी अभियान की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। लेकिन जनपद जौनपुर के प्रेमराजपुर मोहल्ले में स्वच्छता का कोई जीता जागता उदाहरण नही देखने को मिल रहा है । इस संबंध में सभासद एवं सुपर वाइजर से कहने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। कचरे की बदबू के कारण वृद्धश्रम में रहने वाले लोगो को लगातार गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन कर्मचारियों पर साफ सफाई को लेकर कोई दबाव नही पड़ रहा है। वही कुछ गांव के लोग भी सामिल है। मना करने पर कहते है हमारा जहा मन होगा वहा फेकेंगे कचरा हमे कौन मना करेगा। 

एक तरफ स्वच्छता को ले कर हर जगह दीवारों पर बढ़ी बढ़ी लाइने लिखी गई तो दुसरी तरफ उसी स्वच्छता अभियान का मजाक भी बनाया जा रहा हैं।

अब देखना यह है की प्रशासन इस पर कितनी तेजी से कार्यवाही करेगी

जिससे वह वृद्ध लोग आराम वा सुकून के साथ बाहर बैठ सके तथा स्वच्छ वा प्राकृतिक हवा का आनंद ले सके।