12 हजार घरों तक अब पहुंचाया जाएगा शुद्ध पानी

12 हजार घरों तक पहुंचाया जाएगा शुद्ध पानी*

12 हजार घरों तक अब पहुंचाया जाएगा शुद्ध पानी

अर्जुन ब्यूरो चीफ

जौनपुर

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के ऐसे मोहल्ले, जहां अभी तक जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं बिछी है, वहां पेयजल की समस्या शीघ्र ही दूर हो जाएगी। अमृत योजना के विस्तारीकरण के बीच 20 करोड़ रुपये की लागत से योजना के दूसरे चरण के तहत 12 हजार से अधिक घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 25 किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। संबंधित क्षेत्र के लोगों को सुचारु रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए जल निगम की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शीघ्र ही संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रह रहे लोगों को शुद्ध पेयजल आसानी के साथ उपलब्ध हो सके, इसके लिए शासन की ओर से अमृत योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 85 करोड़ रुपये की लागत से काम कराया गया। इसमें 8611 घरों तक जलापूर्ति के लिए कनेक्शन देने के लिए छह ओवरहेड टैंक, 22 ट्यूबवेल स्थापित करने के साथ ही 211 किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन भी बिछाई गई। प्रथम चरण में हुए निर्माण और पाइप लाइन से जोड़े गए घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके, इसके लिए टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शीघ्र ही संबंधित लोगों के घरों तक योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचने लगेगा।इस बीच नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां अमृत योजना के तहत पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी है। ऐसे क्षेत्रों में 12 हजार से अधिक ऐसे घर हैं, जहां पानी का कनेक्शन नहीं हो सका है। बीते दिनों ही जल निगम ने ऐसे क्षेत्रों में भी योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया, जो कि मंजूर भी कर लिया गया।

अर्बन विशेषज्ञ रवि कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच सका है, वहां पानी पहुंचाए जाने का की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बताया कि 20 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित क्षेत्र में 25 किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही योजना से 12 हजार नए लोगों पानी का कनेक्शन देकर जोड़ा जाएगा। शीघ्र ही पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जल्द शुरू होगा कामअकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत योजना का विस्तारीकरण किया जाएगा। 20 करोड़ रुपये की लागत से 25 किमी. लंबाई में जल्द ही पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही 12 हजार घरों में योजना के तहत कनेक्शन दिया जाएगा। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।