बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से एक दिन पहले आजमगढ़ पुलिस व प्रशासनिक अमले ने माहुल जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के तीन जमीनों को कुर्क कर लिया गया। जब्त की गई जमीनों की सर्किल रेट से अनुमानित कीमत 67.14 लाख आंकी गई है। वहीं उक्त जमीनों की मार्केट वैल्यू ढाई करोड़ रुपये है।
अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल क्षेत्र में इसी वर्ष फरवरी में जहरीली शराब कांड हुआ था। जिसमें माहुल स्थित देशी शराब की दुकान से बेची गई शराब को पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई थी। इस मामले में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जिला जौनपुर को मुख्य आरोपी के रूप में पुलिस ने चिन्हित किया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगेश को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं उस पर गैंगेस्टर के साथ ही रासुका भी लगा दिया है। डीएम के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अमले की टीम ने फूलपुर तहसील क्षेत्र स्थित रंगेश की तीन जमीनों को जब्त करने की कार्रवाई की।
इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। उस पर नोटिस बोर्ड लगाने के साथ ही मुनादी भी करवाई गई। संजय कुशवाहा ने कहा कि रंगेश यादव ने अपराध से अर्जित धन से फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद, अंबारी व पूराधन्नी गांव में जमीन खरीदी थी। जिसकी सर्किल रेट से अनुमानित कीमत लगभग 67.14 लाख रुपये है। जबकि उसका मार्केट वैल्यू ढाई करोड़ रुपये आंका गया है। रंगेश के पास कोई वैध आय का साधन भी नहीं है। जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को जमीनों को तहसीलदार की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया।
