भारतीय जनता पार्टी ने निकाला करेहा बाग में जन सभा की रैली..
भारतीय जनता पार्टी ने निकाला करेहा बाग में जन सभा की रैली..
जनपद प्रयागराज के करछना तहसील क्षेत्र के करेहा गाँव के समीप बाग में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पटेल पहुंचे तो भाजपाईयों में काफी जोश दिखाई दिया और इस कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, दीपक पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, पियूष रंजन निषाद, पुष्प राज पटेल,बारा विधायक डाक्टर अजय कुमार, रीता पासवान, इंजिनियर जगदीश सिंह यादव, तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विशाल जनसभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ! पहले से ही कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था का इंतजाम प्रयागराज के एसपी सौरभ दीक्षित, क्षेत्राधिकारी करछना राजेश यादव, घूरपुर इंसपेक्टर राकेश कुमार राय, औधोगिक थाना इंसपेक्टर संजीव कुमार चौबे, करछना थाना इंसपेक्टर टीका राम वर्मा, नैनी थाना इंसपेक्टर के पी सिंह सभी थाना इंसपेक्टर के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा, और पीएससी बल तैनात, सुरक्षा के लिए फायर विग्रेड आदि सभी चौक चौबंदी में मौजूद रहे! वहीं हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बना कर चारो तरफ से भारी फोर्स तैनात की गयी थी! प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने जनसभा के दौरान बीजेपी की विकास कार्यों को बखूबी ढंग से बतालाया और आने वाले 2022 के चुनाव पर जोर दिया! गिन गिन कर सभी योजनाओं के बारे में जमकर भाषण दिया और 20 मिनट तक भाषण देने के बाद पुनः हेलीकॉप्टर बैठ कर रवाना हो गये
