800 बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान रैली, मालती देवी शिक्षा संस्थान धर्मापुर

800 बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान रैली, मालती देवी शिक्षा संस्थान धर्मापुर

800 बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान रैली, मालती देवी शिक्षा संस्थान धर्मापुर

आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज भी मतदाताओं को अचरज महसूस होता है कि आखिर वोट किसे करें किसे ना करें इस कड़ी में मालती देवी शिक्षा संस्थान में 700 से 800 बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान रैली
इसमें बच्चों ने रैली के माध्यम से सारे काम को छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया मौके पर मैनेजर NK के प्रजापति प्रधानाचार्य रामकेश प्रजापति नरेंद्र यादव राजू यादव संजय मौर्य साधना  उपाध्याय रेणुका कुमारी करिश्मा विश्वकर्मा आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे