जौनपुर,बदलापुर / देवर की छेड़खानी से महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

जौनपुर,बदलापुर / देवर की छेड़खानी से महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

जौनपुर,बदलापुर / देवर की छेड़खानी से महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

जौनपुर / शनिवार की देर शाम महिला ने देवर की छेड़खानी से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना  बदलापुर क्षेत्र के मरखापुर गांव की है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी है।   
 मरखापुर गांव निवासी अनिल चौहान रोजी-रोटी कमाने के लिए हैदराबाद रहता है। उसकी 22 वर्षीय पत्नी साधना चौहान घर पर सास-ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी। शनिवार की शाम करीब सात बजे साधना ने घर में कपड़ा सुखाने के लिए लगाए गए बांस में साड़ी से फंदा लगा लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगने पर पहुंचे साधना के भाई अंकित सिंह चौहान निवासी भैंसहा रामपुर थाना सुजानगंज ने थाने में तहरीर दी। उसके मुताबिक उसकी बहन की शादी इसी साल मई में हुई थी। उसकी बहन मायके वालों से फोन पर बातचीत में कभी श्वसुर रामसमुझ व सास की शिकायत नहीं करती थी। साधना ने शनिवार को ही अपने पति के फोन कर शिकायत की थी कि देवर सुनील उसके साथ छेड़खानी करता है। इस पर उसके जीजा अनिल चौहान ने उसे फोन करके कहा कि जाओ और साधना की विदाई कराकर उसे मायके ले जाओ। विदाई कराने परिजनों के साथ वह साधना की ससुराल पहुंचा तो उसका फांसी से लटका शव मिला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर देवर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है