सुल्तानपुर /अखंडनगर,दबंगों ने पीटकर किया घायल, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित।
सुल्तानपुर /अखंडनगर,दबंगों ने पीटकर किया घायल, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित।
घटना 21-9-21 की है। अभय राज पुत्र स्वर्गीय निर्मल सुबह 6:00 बजे शौच कर के बाजार से अपने घर की तरफ आ रहा था जब तभी बनगवांडीह (निराला नगर कसैला) निवासी राजमणि वर्मा पुत्र राम कीरत वर्मा, पुल्लू वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा, दिनेश वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा ने अभय राज को जातिसूचक गालियां देते हुए लात घुसे तथा लाठी-डंडे से पिटाई करके घायल कर दिया। प्रार्थी ने अखंड नगर थाने में लिखित तहरीर दिया है। जहां पर भारतीय दंड संहिता अधिनियम 1960 के अंतर्गत धारा 323 ,504 ,306 तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम 3(1)(द) ,3(1)(ध) तथा 3(2)(va) 1989 संशोधन 2015 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है किंतु अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है आरोपी फरार हैं। रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स

