बरात में शामिल होकर घर लौट रहे कार, अधूरे निर्माण पुल के नीचे गिरी,10 घायल
बरात में शामिल होकर घर लौट रहे कार अधूरे निर्माण पुल के नीचे गिरी,10 घायल
मुगराबादशाह थाना क्षेत्र से बरात में शामिल होकर अपने घर को लौट रहे 10 लोग सहित 5 महिलाएं व एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा व एक व्यक्ति अर्ध निर्माण पुल के नीचे गिर कर हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,
बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार में तीन बच्चों सहित दस लोग सवार थे जो सड़क दुर्घटना के हुए शिकार, जिसमें तीन महिलाओं सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात अर्ध निर्माण पुल के नीचे गिरकर घायल हुए लोगों का दोषी एसडीएम मछली शहर को बताते हुए एसडीएम के खिलाफ सड़क पर उतर कर की जमकर नारेबाजी,
घायलो में कुसुम पत्नी गोरखनाथ 30 वर्षीय निवासिनी रिठि थाना सिकरारा, आचंल पुत्री राम आसरे 19 वर्षीय निवासिनी लेदुवां रिठि थाना सिकरारा, नगीना पत्नी रोहित 28 वर्षीय निवासिनी बरईपार थाना मछलीशहर सहित एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा आयूष पुत्र गोरखनाथ निवासी बरईपार थाना मछलीशहर शामिल हैं