धन की लालसा में आस्था के साथ खिलवाड़ करना पड़ गया महंगा

धन की लालसा में आस्था के साथ खिलवाड़ करना पड़ गया महंगा

धन की लालसा में आस्था के साथ खिलवाड़ करना पड़ गया महंगा

ऐसा कहते है की इंडिया जुगाड़ से चलता है। और जुगाड़ भी ऐसा जिसे देख कर और सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे... यूपी के उन्नाव जिले से आप को एक ऐसे चतुर युवक से मिलाते है... जो मोक्ष पाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन पर गड्ढा खोदकर भू-समाधि ले-ली युवक नवरात्रि में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आस्था और पाखंड की ऐसी कहानी रच डाली की युवक के सभी साथी सालखो के पीछे पहुँच गए...
पुलिस ने आस्था के नाम पर पाखंड रचने वाले युवक व उसके गुरु को छोड़ कर पूजा कराने वाले बाबा उनके साथियो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं*। 

मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है...गाँव का रहने वाला 22 वर्षी युवक शुभम गोस्वामी मोक्ष पाने को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर गाँव के बाहर मंदिर के पास जमीन खोदकर भू-समाधि लेने ली शुभम को बाकायदा गड्ढे में बंद कर उसके ऊपर से माटी डाल दिया गया... फिर समाधि पर लाल झंडा लगा दिया, युवक का दावा था कि वह नवरात्रि में इसलिए समाधि ले रहा है कि उसे मोक्ष मिलेगा,लेकिन तब तक गाँव के किसी ब्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी 
मौके पर पहुंची पुलिस ने समाधि लेने वाले शुभम नाम के युवक को जीवित बाहर निकाल लिया और शुभम व उसके गुरु को छोड़ दिया यही नही पुलिस ने खेल का असली मास्टरमाइंड शुभम के समाधि पर पूजा कराने वाले 4 साथियों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई और आस्था के नाम पर पाखंड की कहानी रचने वाले 4 लोगो पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है*...

आप को बताते दे कि हालही में करीब एक महीने पहले आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने सपने में जमीन में गड़ी देवी देवताओं की मूर्ति मिलने का दावा किया था और फिर उसने जमीन की खुदाई की, जिसमें मूर्ति भी मिलने का उसने दावा किया था । जहां पर युवक ने खुदाई की थी। वही पर युवक ने मूर्तियों का पंडाल लगाया था, जिसको देखने के लिए भीड़ जुटने लगी और मिनटों में हजारों का चढ़ावा भी चढ़ने लगा था। युवक के कारनामे की पोल तब खुल गई थी जब ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले एक ने उस  युवक की सच्चाई बता कर उसके पाखंड का पर्दाफाश कर दिया था|