कोटेदार का चुनाव फिर हुआ निरस्त...
कोटेदार का चुनाव फिर हुआ निरस्त
संवाददाता- दीपक सिंह चौहान
आज दिनांक 08/08/2023 को ग्राम बुढन्सापुर विकास खंड मुंगरा बादशाहपुर तहसील मछली शहर में कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में उप जिलाधिकारी मछली शहर के आदेशानुसार तय हुआ था, इसके पहले 28 जनवरी 2023 को भी खुली बैठक में चुनाव हुआ था तब पूजा मौर्या पत्नी धीरज मौर्या को विजयी घोषित किया गया था! लेकिन विपक्षी नीतू पत्नी विमलेश के चुनाव में धाधली का आरोप लगाया गया तथा पुनः चुनाव की मांग उप जिलाधिकारी के माध्यम से लगातार कर रहे थे, जो आज 8/8/23 को प्राथमिक विद्यालय बुढन्सापुर में होना था विकास खंड मुंगरा बादशाहपुर के एडीओ पंचायत , सचिव प्रवीण सिंह तथा अन्य सहायक अधिकारियों के साथ विद्यालय में आये तो नोडल अधिकारी आपूर्ति विभाग ने सरकार के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम वरीयता सरकार द्वारा चलायीं जा रही स्वयं सहायता समूह को दिया जायेगा यदि स्वयं सहायता समूह चुनाव नहीं लड़ना चाहता है तो दूसरे विकल्प पर विचार किया जायेगा । ऐसे में दोनों ही उम्मीदवार स्वयं सहायता समूह से नहीं थे अत: स्वयं सहायता समूह को सूचित किया गया कि यदि कोई समूह जो आरक्षित सीट के मानक को पूरा करता है तो वह आवेदन कर सकता है। जिस पर दोनों पक्ष पुनः अगली बैठक का समय देने पर सहमत हुए! आपको बता दें आरक्षित सीट OBC महिला है! अगली बैठक लगभग 15 दिन बाद जब होगी तो सबको सूचित किया जायेगा जैसे पूर्व में किया गया था!
