नवीन शेखर ने गोल्ड मेडल पाकर बिहार का नाम किया रोशन

नवीन शेखर ने गोल्ड मेडल पाकर बिहार का नाम किया रोशन

नवीन शेखर ने गोल्ड मेडल  पाकर बिहार का नाम किया रोशन

जौनपुर – तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साॅयल साइंस & एग्रीकल्चर केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में अध्ययनरत परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र नवीन शेखर को पूरे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में टाप करने पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने गोल्ड मेडल तथा सम्मान पत्र प्रदानकर सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। 
     नवीन शेखर मूलतः बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं।  बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहें हैं, बिहार बोर्ड से इण्टरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद नवीन जौनपुर में रहकर ही तिलकधारी महाविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की है।
    नवीन शेखर ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार, सगे संबंधी और बचपन से अब तक शिक्षा देने वाले समस्त गुरूजनो, टीडी कालेज साॅयल साइंस व एग्रीकल्चर केमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ वेद प्रकाश समेत सभी सहयोगी प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और अपने अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने से कठिन से कठिन परिस्थतियों पर विजय प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, परिवार के लोग, इष्ट मित्रो नें हर्ष जताया।