नगर पंचायत मछलीशहर के सभासदों ने किया शपथ ग्रहण..

नगर पंचायत मछलीशहर के सभासदों ने किया शपथ ग्रहण

नगर पंचायत मछलीशहर के सभासदों ने किया शपथ ग्रहण..

जौनपुर,  नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जहां पूरे प्रदेश में नगर पालिका और महानगर पालिका में 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है वही नगर पंचायत मछली शहर में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सभासदों को कल देर रात्रि 10:30 में सूचना दी गई कि सियाराम पैलेस में दिनांक 26 /5 /23 को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सभासद शपथ ग्रहण करेंगे। जिस पर नगर पंचायत के 13 सभासदों ने अपनी सुविधानुसार शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को करवाने के लिए बात की।  सभासदों का कहना है कि सूचना देर रात प्राप्त होने के कारण सभी सभासद उपस्थित नहीं है हम सभासद गण एक साथ शपथ ग्रहण करना चाहते हैं इसलिए हम सभी सभासद एक साथ 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे । इसी विषय कोलेकर नगरपंचायत के 13 सभासदों द्वारा आज की शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञाप देकर मांग की गई कि हम सब सुविधानुसार 27 मई 23को नगर पंचायत कार्यालय पर शपथ ग्रहण कराया जाए।