वाराणसी में डेंगू के 8 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हुई

वाराणसी में डेंगू के 8 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हुई

वाराणसी में डेंगू के 8 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हुई

वाराणसी में मंगलवार को डेंगू के 8 और कोविड के 5 एक्टिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीकली मेडिकल बुलेटिन जारी करके बताया गया कि आज वाराणसी में कुल 5 कोविड मरीज हो गए हैं। वहीं, डेंगू के 238 और मलेरिया के 60 मरीज हो गए हैं। वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने आज H-1 N-1 इन्फ्लुएंजा यानी कि स्वाइन फ्लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

ठंड में बढ़े इस खतरे से आगाह करते हुए सावधानी बरतने की बात कही गई। CMO डॉ. संदीप चौधरी ने वाराणसी के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और प्राइमरी-हेल्थ कम्युनिटी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर्स को इस बीमारी को लेकर खास सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है।

 H-1 N-1 मरीजों के लिए आरक्षित हो बेड 
H-1 N-1 वायरस के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने और जांच, दवा और दूसरे राहत किट स्टॉक में बनाए रखने की भी बात कही गई है। CMO ने इसकी निगरानी और चेक अप के लिए आम लोगों के बीच जाने का निर्देश दिया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि स्वाइन फ्लू सांस की एक फैलने वाली बीमारी है। इसे सिजनल इन्फ्लुएंजा की कैटेगरी में रखा गया है। यह उन लोगों को अधिक प्रभावित करती है, जिनकी इम्युनिटी किसी बीमारी की वजह से कम हो गई हो।

 3 हेल्थ ATM का शुभारंभ 
वाराणसी में तीन हेल्थ ATM का शुभारंभ हुआ। चौकाघाट और दुर्गाकुंड के बाद आज आज बड़ागांव में हेल्थ ATM की शुरुआत हुई। इसमें लोगों के हेल्थ से जुड़ी 59 तरह की जांचें बिल्कुल फ्री में हो रहीं हैं। बड़ागांव हेल्थ ATM में लैब टैकनीशियन राजेश कुमार यादव ने पहला हेल्थ चेकअप पिंडरा विधायक अवधेश सिंह का किया। उनके मशीन पर खड़े होते ही जांच प्रक्रिया शुरू हो गई।

 इस तरह इन समस्याओं की कराए जांच 
डॉ अवधेश सिंह के मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन आया और पूरी जांच के बाद भी एक मैसेज गया। रिपोर्ट में उनका हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, डायबीटिज आदि नॉर्मल रहा। विधायक के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया। इस मशीन से ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, शरीर का टेंप्रेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच की जा सकती है।

 कैश निकालने से भी आसान होगा जांच 
CMO डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि जिस तरह बैंक की ATM मशीन से कैश मिल जाते हैं। ठीक उसी तर्ज पर हेल्थ एटीएम से मरीजों को अपने बीमारियों की अलग-अलग पूरी जानकारी मिल जाएगी। पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि अब काशी वासियों को कम समय में एक ही जगह अधिक से अधिक जांच की निःशुल्क सुविधा मिल सकेगी।