अलग-अलग स्थानों पर लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

अलग-अलग स्थानों पर लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

अलग-अलग स्थानों पर लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

 ब्यूरो रिपोर्ट , प्रयागराज  महावीर सिंह 

घटना प्रयागराज जनपद के घुरपुर थाना क्षेत्र के चम्पतपुर गाँव मे गाँव के अगल बगल के बस्ती मे अलग अलग शव फासी के फंदे से लटका मिला मृतक बच्चा गौतम 35 वर्ष s/o रामऔतार जो पाच भाइयो मे पाचवे नम्बर के है
वही दुसरा मृतक शिवकुमार साहु 32 वर्ष s/त्रिभुवन साहू जो पाच भाइयो मे तिसरे नम्बर के थे जो व्यवसायिक थे कपडा की दुकान चलाता था इसके एक तीन माह का बेटा भी है सादी के लगभग दो साल ही बिते थे जहा मृत की सुचना गाव मे सनसनी के तरह फैल गई ग्रामीणों ने प्रशासन को सुचना दिये मौके पर थाने की फोर्स मौजुद बाडी को भेजा पोस्टमाटम जाच मे जुटी पुलिस