कडी़ सुरक्षा के बीच हुई पैमाइश

कडी़ सुरक्षा के बीच हुई पैमाइश

कडी़ सुरक्षा के बीच हुई पैमाइश

लगभग एक दर्जन फोर्स के थानो के साथ साथ पी.एस सी बल के साथ रास्वस अधिकारी की टीम रही मुस्तैद

चंदवक जौनपुर .....

 

थाना चंदवक अंतर्गत ग्राम भुलनडीह में पूर्व से निर्धारित जमीन की पैमाइश हेतु राजस्व टीम के साथ पुलिस बल को रवाना किया गया था। जमीन पैमाइश के उपरांत राजस्व व पुलिस टीम वापस हो रहे थे उसी समय लगभग दो दर्जन अराजक तत्वों द्वारा हमला कर पथराव कर दिया गया। जिसमें लेखपाल और पुलिसकर्मी घायल हो गए। गौरतलब है कि राजस्व टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की पैमाइश करने गई थी। इसी क्रम में आज भी जनपद के कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पीएसी और राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने फिर से सुरक्षा के बीच में पैमाइश शुरू कर दी है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है गौरतलब है कि गाँव के ही शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में शिकायत की थी कि यीशु मसीह कि जहां पूजा होती है जिनके प्रार्थना सभा का भवन स्थित है वह सरकारी भूमि है और बंजर भी है जो आज कमर किया गया उसी के क्रम में आज कड़ी सुरक्षा के बीच और कई थानों की फ़ोर्स और पीएसी बल के साथ पैमाइश राजस्व अधिकारियों और कर्मियों के साथ की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहा है।