बर्थडे मना रहे दिव्यांशु साहू पर अमित गुप्ता ने किया जानलेवा हमला
बर्थडे मना रहे दिव्यांशु साहू पर अमित गुप्ता ने किया जानलेवा हमला
जिला संवाददाता - ज्योति मौर्या
जौनपुर जिला मुख्यालय के नजदीक घटना रसूलाबाद की है जहाँ 25/12/2022 दिन रविवार समय रात्रि के लगभग 9 बजे की है, दिव्यान्शु साहू अपने घर परिवार और मित्रों के साथ जन्मदिन मना रहे थे और गाना बजा रहे थे ! पडोसी पुरानी रंजिशवश अमित गुप्ता पुत्र हृदय नारायण गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्य गाना बंद करने को कहा, तथा धमकी दी! जिसके जवाब में दिव्यांशु साहू पुत्र सत्येन्द्र साहू ने गाना बंद करने से मना कर दिया! जिससे अमित गुप्ता व उनका बेटा और पत्नी जो झगड़े की ताक में बैठे थे, दिव्यांशु साहू , पुत्र- सत्येन्द्र साहू पर टूट पड़े और हाथ में पहले कड़े से वार कर दिया जिससे दिव्यांशु साहू को सिर, और माथे पर फट गया! पीड़ित कराह कर जब गिर गया और लोगों के आने पर विपक्षी भाग गये! आये दिन इस तरह के उपद्रव मचाने वाले दिख जाते जिन पर प्रशासन समय समय पर कार्यवाही करता रहता है, परन्तु मनचले कानून व्यवस्था का मजाक बना कर रख दिया है!
