कमरे में मिला युवक का शव घर मे छाया मातम
कमरे में मिला युवक का शव घर मे छाया मातम
जौनपुर/चंदवक, चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही चौकी अंतर्गत बिरीबारी में एक युवक का शव स्वयं के ही घर से शुक्रवार को उसके कमरे में मिला जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया क्षेत्र के बिरीबारी निवासी भोनू सोनकर 25 वर्षीय पुत्र नंदू सोनकर घर का गिरस्ती का काम करता था ।की शुक्रवार सुबह जब मां ने लेट सो कर ना आने पर कमरे में देखने गई तो आवाज लगाने लगी लेकिन कोइ जवाब ना आने से घबराने लगी तभी घर के परिजनों मे आवाज लगाकर बुलाया तो भोनू मृत अवशथा मे पढा़ मिला यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया । पास के पतरही चौकी पर सुचना देकर मामले को बताया तो पतरही चौकी इचार्ज चंदवक थानाध्यक्ष मामलें को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये । वही मामले को बारीकियों से जांच पढ़ताल मे चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मय फोर्स के साथ सुराग मे सक्रीय दिखे।
