राज मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया तीन सडको का शिलान्यास
राज मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया तीन सडको का शिलान्यास
जौनपुर, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया, इन सड़कों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा । इन सड़कों के बन जाने से ग्राम वासियों को आने जाने में आसानी होगी । ग्राम सभा पोरई खुर्द में रमेश सिंह के खेत से पंचायत भवन होते हुए दुलार चौरसिया के घर व बिंद बस्ती तक इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण किया गया| जहा जौनपुर शाहगंज मार्ग से स्व. नरेन्द्र अस्थाना के घर के पास से होते हुए सम्पर्क मार्ग का लेपन कार्य किया गया| लान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री डॉ रामसूरत बिंद, धर्मेंद्र मिश्रा, राजकिशन पाल , मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अजय सिंह, प्रमुख बृजेश यादव, अशोक बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे|
