मुख्तार अंसारी ने लगाया आरोप, बोला- प्रताड़ित करने के लिए ली जाती है तलाशी, DIG से कहा सरकार कर रही अन्याय

मुख्तार अंसारी ने लगाया आरोप, बोला- प्रताड़ित करने के लिए ली जाती है तलाशी, DIG से कहा सरकार कर रही अन्याय

मुख्तार अंसारी ने लगाया आरोप, बोला- प्रताड़ित करने के लिए ली जाती है तलाशी, DIG से कहा सरकार कर रही अन्याय

बांदा। डीआइजी जेल संजीव त्रिपाठी सोमवार देर रात मंडल कारागार पहुंचे। अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गई। आधी रात तक माफिया मुख्तार समेत सभी बंदियों व कैदियों की बैरक की तलाशी ली गई। माफिया मुख्तार ने कहा कि प्रताड़ित करने के लिए बार-बार उसकी बैरक की तलाशी कराई जाती है।उसके स्वजन के खिलाफ गलत ढंग से कार्रवाई की जा रही है। दो चरणों में चले तलाशी अभियान में बैरकों से  बीड़ी-सिगरेट और माचिस मिली। डीआइजी ने सीसीटीवी कैमरों को देखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। वार्डन से भी जानकारी ली गई।  लखनऊ से सोमवार रात मंडल कारागार पहुंचे डीआइजी जेल ने बंदियों व कैदियों की संख्या पूछी। इसके साथ ही बैरकों की तलाशी कराई। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक को भी खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे। बंदियों को मिल रहे भोजन व उपचार की सुविधा के बारे में प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा से जानकारी ली। मुख्तार के स्वास्थ्य का भी चिकित्सकों से हाल पूछा। पहले साढ़े तीन फिर एक घंटे चला तलाशी अभियान जेल सूत्र बताते हैं कि रात में डीआइजी ने पहले साढ़े तीन घंटे फिर बाद में एक घंटा तक बैंरकों की सघन तलाशी कराई। कैदियों की बैंरकों में बीड़ी माचिस व गुटका मिला। सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी ने डीआइजी से कहा कि उसके साथ सरकार की ओर से अन्याय हो रहा है। अक्सर उसकी बैरक की तलाशी कराई जाती है।  डीआइजी ने विचाराधीन व सजायाफ्ता बंदियों के बारे में जेल के अधिकारियों से जानकारी की। मंगलवार सुबह सर्किट हाउस से वापस लखनऊ के लिए रवाना हुए। डीआइजी ने बताया कि औचक छापेमारी रूटीन का क्रम है। सुरक्षा के मामले में और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बंदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण ज्यादा से ज्यादा दिलाने को कहा गया है।