जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर में सभा को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर में सभा को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
जौनपुर/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग रोटी, कपडा , मकान की चिंता कर रहे है. बेरोज़गार चिंतित है. उन्हें धार्मिक आडम्बर से ज्यादा फ़िक्र अनाज, तेल , सब्ज़ियों की महंगाई की है ,स्वस्थ्य केंद्र की फ़िक्र है. लोगों को सपा से ही उम्मीद है। वो अपने समाज , राज्य को विकसित देखना चाहते है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी में बदलाव होने जा रहा है ,भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, महंगाई से आमदनी और कम हुई, किसानों को खाद नहीं मिल रहा है किसान की किसानी भाजपा ने बर्बाद की। सरकार ने किसानों का अपमान किया है कमाई नहीं बची तो बचत कैसे होगी। डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है यूपी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है ,पुलिस हिरासत में लोगों की मौत हो रही। BJP के सांसद,विधायक गांव में घुस नहीं पा रहे. हम सभी को साथ लेकर सरकार बनाएंगे लाल रंग भाजपा वाले समझते नहीं हैं भावनाओं का रंग लाल होता है। अखिलेश यादव मंच पर ओम प्रकाश राजभर,राम अचल राजभर, संजय चौहान,कृष्णा पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय रहे मौजूद
