ग्राम प्रधान के जुनून ने बदली गांव की तस्वीर...जिलाधिकारी ने किया अप्रत्यक्ष रूप से सम्मानित..

ग्राम प्रधान के जुनून ने बदली गांव की तस्वीर...जिलाधिकारी ने किया अप्रत्यक्ष रूप से सम्मानित..

ग्राम प्रधान के जुनून ने बदली गांव की तस्वीर...जिलाधिकारी ने किया अप्रत्यक्ष रूप से सम्मानित..

रिपोर्ट. ब्यूरों धनंजय राय 

कहते हैं हार हो जाती है जब मान लिया जाता है और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता! उक्त पंक्तियों को वास्तव में जनपद जौनपुर के धर्मापुर खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरेथू की ग्राम प्रधान विभा रानी ने चरितार्थ किया है!

दरअसल बीते दिनों ग्राम पंचायत के समग्र विकास की सुनहरी इकाई परिषदीय विद्यालय, कुरेथू में कायाकल्प योजना के अन्तर्गगत विद्यालय में टाइल्स, हैंडवाश, गेट निर्माण, दिव्यांग शौचालय समेत तमाम दुरूह कार्य करके उन्होंने पूरे ब्लॉक को अपनी क्षमता का परिचय कराया है! गांव के लोग बताते हैं कि इससे पहले गांव का यह विद्यालय बेहद जर्जर अवस्था में था आस पास के बच्चे भी इस पाठशाला में आने की रुचि नहीं लेते थे लेकिन जबसे ग्रामपंचायत की कमान विभा रानी ने ने संभाली है तब से इस गांव और सार्वजनिक स्थलों के साथ स्कूल की तस्वीर बदल गयी है! 

इस पूरे परिवेश के बदल जाने का कारण पूछे जाने पर प्रधान प्रतिनिधि अविनाश बताते हैं कि हम युवाओं और तमाम प्रतिनिधियों का ये दायित्व है कि हम अपनी ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें जो मैं अपने स्तर से लगातार करने की कोशिश कर रहा हूं!