सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मे अलीना अंसारी विद्यालय मे टॉपर 92 %

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मे अलीना अंसारी विद्यालय मे टॉपर 92 %

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मे अलीना अंसारी विद्यालय मे टॉपर  92 %

जौनपुर न्यूज़

 विद्यालय की टॉपर अलीना अंसारी पुत्री स्वर्गीय श्री शोएब अहमद अंसारी की बड़ी बेटी विद्यालय में टॉप आई है मदर अयेशा चिल्ड्रेन एकेडमी जौनपुर CBSE हाई स्कूल में 92.8 परसेंट अंक प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय में तो टॉप किया इसका श्रेय उन्होंने अपने चाचा अरशद अहमद अंसारी जोकि वह खुद एक इंजीनियर है और भारतीय रेलवे के काम को देख रहे हैं और अपने छोटे चाचा रिजवान अहमद अंसारी को दिया जोकि अभी एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं और अपने क्षेत्र गौराबादशाहपुर मैं वह पहली लड़की जिन्होंने इतने अंक प्राप्त किए और क्षेत्र की गौरव बनी है

संवाददाता

 अनिल कुमार आर्या