साथ सभी ने छोड़ दिया, लेकिन ऐ-गरीबी, तू इतनी वफ़ादार कैसे निकली
इलाज के अभाव में हुई 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
तहसील सावाददता सूर्य प्रकाश मौर्य
यवक ट्यूमर का था मरीज नहीं करा पाया ऑपरेशन
मछली शहर मछली शहर कटाहित खास के राजपती मौर्य जो काफी दिनों से ट्यूमर हुआ था गरीबी के कारण इलाज के लिए परेशान थे। राजपति की उम्र 60वर्ष थी पैसा न होने के कारण आपरेशन नहीं करा पाए इसी बीच शुगर आदि बीमारियों से ग्रसित हो गए इलाज कराने में असमर्थ थे दिनांक 05/02/2023 को शाम लगभग 5:00 बजे उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई इलाज के लिए मछली शहर ला रहे थे कि उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई इस तरह सरकार की व्यवस्थाओं के अनुरूप अभी बहुत से ऐसे पात्र गरीब बचे हुए जिनका गोल्डन कार्ड ना होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है पात्र अपना सही से इलाज नहीं करा पाते जिसके कारण मृत्यु हो जा रही है मृतक राजपति के तीन पुत्र व तीन पुत्री है जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण करने में ही लगे रहे इलाज नहीं कर पाए और अंत में पूरा परिवार को छोड़ कर चले गए।
