जिले का पहला मॉडल विद्यालय बनाने का संकल्प...

जिले का पहला मॉडल विद्यालय बनाने का संकल्प

जिले का पहला मॉडल विद्यालय बनाने का संकल्प...

जौनपुर । बक्शा विकासखंड क्षेत्र के सलामतपुर कंपोजिट विद्यालय में कायाकल्प कार्य पूर्ण होने पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि थे। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक जी ने बताया कि विकास योजनाओं को पूर्ण करने में सहयोग की भावना से यदि ग्रामीण कार्य करें तभी गांव का संपूर्ण विकास होगा। उन्होंने ग्राम प्रधान विनोद कुमार सोनी को विद्यालय को डिस्टर्ब विद्यालय बनाने का संकल्प लेने के लिए सराहा। आगे कहां की कायाकल्प योजना के तहत सरकारी विद्यालय को सुसज्जित करने के बाद बच्चों की संख्या एवं शिक्षा का स्तर दोनों बेहतर हुआ है। सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन, निशुल्क राशन 5 लाख रुपये तक  बीमारी के लिए इलाज सुविधा प्रदान कर रही है। ग्राम प्रधान विनोद सोनी सलामतपुर कम अपोजिट विद्यालय को जिले का पहला मॉडल विद्यालय बनाने का संकल्प लिया है। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम सभा सलामतपुर के दबंग लोगों को चेतावनी दी है कि यदि गरीबों को परेशान किया जाएगा तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ में यदि किसी भी सरकारी रास्ता नाली बाउंड्री वाल इत्यादि बनवाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं तो कानूनी कार्रवाई किया जाएगा साथ में चकबंदी के दौरान दबंग लोगों द्वारा यदि कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाएगा तो उसकी खैर नहीं। इस मौके पर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौपेड़वा एट बक्शा के अधीक्षक डॉ. जी.के. सिंह, बक्शा विकास खंड अधिकारी राजीव सिंह, सफाई कर्मी पूर्व अध्यक्ष केसरी जी, सेक्रेटरी महेश तिवारी, तेजी बाजार थाना अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।