ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत

ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत

ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत

मछलीशहर जौनपुर 14 अप्रैल:नगर के कोतवाली के सामने ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।

     नगर के शादिगंज मोहल्ला निवासी सरताज अहमद 40 पुत्र निसार अहमद नगर के मुंगरा बादशाहपुर चौराहे पर स्थित कर्बला के सामने अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से जा रही ट्रेलर का धक्का लग गया और ट्रेलर के पिछले टायर से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली के बगल हुई घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया। वही पुलिस ने ट्रेलर और चालक को भी कब्जे में ले लिया। नगर के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई सभी कोतवाली पहुँचने लगे। जहाँ प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार ने सभी को घटना के बारे जानकारी देकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कुछ समय बाद कोतवाली पहुंचे एसडीएम राजेश चौरसिया और सीओ अतर सिंह ने सरताज के परिजनों से वार्ता कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। मृतक सरताज तीन भाई था। मृतक मोबाइल से रुपये लेनदेन का कार्य कर परिवार का खर्च चलाता था। दस वर्ष पहले मृतक का विवाह हुआ था उसकी दो पुत्रिया सिदरा आलिया 7 और जिकरा आलिया 5 वर्ष की है। वही मृतक के पिताजी घर पर ही गारमेंट की दुकान चलाते है वही छोटे भाई मिंटू और महफूज उनका सहयोग करते है।