करछना बेन्दौ: खतौनी में नाम दर्ज होने के बावजूद भी नहीं मिला कब्जा/ दबंगों का खेत पर कब्जा
करछना बेन्दौ: खतौनी में नाम दर्ज होने के बावजूद भी नहीं मिला कब्जा/ दबंगों का खेत पर कब्जा
दबंगों ने खड़ी फसल को किया नष्ट पीड़ित व्यक्ति देख कर रह गया दंग*
प्रयागराज जनपद के तहसील करछना व औधोगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकैलाश सिंह पुत्र भगवती प्रसाद सिंह नि०ग्रा० बेन्दौ, थाना औद्योगिक क्षेत्र करछना प्रयागराज का है पूरा मामला गाटा सं० 1378 रकबा चार बीघे के लगभग स्थित ग्राम बेन्दौ में स्थित है!जिसमे राम कैलाश पटेल ने पार्वती देवी पत्नी शिव सागर ग्राम सपहा जसरा से बैनामा कराया था और उपरोक्त भूमि में हिस्सा 1/3 अंश है। उक्त भूमि पर काबिज दखील होकर उसकी जुताई बुवाई भी कर रहा था। तथा सरकारी अभिलेख मे भी उनका नाम भी दर्ज है। उक्त भूमि पर अरहर व ज्वार की बुवाई करके उसके चारों ओर तार भी लगा दिया था। लेकिन दिनांक 19.07.2022 दिन मंगलवार को समय सुबह 4 बजे भोर में जयसिंह, अमर सिंह व अभय सिंह पुत्रगण संतलाल व अजय पटेल, आकाश पटेल पुत्र जयसिंह ने एकराय हो कर उपरोक्त भूमि से तार को तोड़कर अपने पास रख लिया और राम कैलाश पटेल के हिस्से की भूमि को ट्रैक्टर से बोई गयी फसल को नष्ट कर दिया। उक्त व्यक्ति दबंग व शोरपुस्त किस्म के हैं। उपरोक्त सभी विपक्षीगण अपने साथ लाठी डंडा आदि असलहों से लैस थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वे सब जानबूझ कर ऐसा कृत्य करने की नीयत से ही आये थे। दबंगों ने गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो गये। राम कैलाश पटेल के परिजनों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पुलिस पहुंची! तब उपरोक्त लोग ट्रैक्टर लेकर भाग गये !पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर 151 में दोनों का चलान कर दिया। उपरोक्त लोग पुनः गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे राम कैलाश पटेल का पूरा परिवार काफी भयभीत है और तनाव का माहौल बना है! समय से पहले न्याय नहीं कराया गया तो मारपीट हो सकती है! करछना एसडीएम महोदया से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त विपक्षी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए राम कैलाश पटेल को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने तथा जान माल की सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित करे और जल्द से जल्द मामले का निस्तारण कराया जाय!
