मेरा मोबाइल हैंक कर अश्लील वीडियो बनाकर भेजने के लिए दिया जा रहा है धमकी, अनूप कुमार वर्मा
मेरा मोबाइल हैंग कर अश्लील वीडियो बनाकर भेजने के लिए दिया जा रहा है धमकी अनूप कुमार वर्मा
बता दे आपको अनूप कुमार वर्मा S/O देवनाथ वर्मा, के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया और एक sms आया बोला गया कि उस लिंक को आप क्लिक करिए आपके अकाउंट में कुछ पैसे चले जाएंगे उन्होंने कुछ समझा बुझा नहीं और उस s.m.s. पर क्लिक करते हैं तुरंत अकाउंट से ₹3000 सो करने लगा ,फिर उधर से उनको कॉल व्हाट्सएप पर आने लगता है कि आप अगर ₹6000 हमको नहीं देंगे तो आपका मोबाइल हैंक कर के सारे नंबर पर अश्लील वीडियो एमएमएस बनाकर आपका फोटो लगाकर लोगों को शेयर कर दूंगा कुछ ही देर बाद उनका मोबाइल हैंक कर लिया जाता है जिससे कांटेक्ट के सारे नंबर उस अनजान व्यक्ति के पास चले जाते हैं और धमकी देता है ₹6000 नहीं देंगे तो एम एम एस वीडियो बनाकर आपका चेहरा लगाकर लोगों को व्हाट्सएप करूंगा
अनुप कुमार वर्मा से पैसे निकालन के लिए उनको डराया और धमकाया जा रहा है ,लगातार धमकी देने से मजबूर होकर पीड़ित ने अश्लील वीडियो शेयर न होने के लिए 3000 रु.हैंकर के अकाउंट में डाल दिया लेकिन फिर भी पीड़ित से लगातार पैसे मांगे जा रहे है पीड़ित के मोबाइल हैंक कर के 940 कांटेक्ट नंबर निकाले गए है
पीड़ित का मोबाइल नंबर 7355798944
