जनता के प्रेम को देख भावुक हुए पूर्व विधायक : पुस्पेंद्र तिवारी

जनता के प्रेम को देख भावुक हुए पूर्व विधायक : पुस्पेंद्र तिवारी

जनता के प्रेम को देख भावुक हुए पूर्व विधायक :  पुस्पेंद्र तिवारी

गोसाईगंज , अयोध्या 
भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या विधानसभा गोसाईगंज से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू को जनता कि सेवा से ग्यारह महीने तक दूर रहना पड़ा पांच वर्षो में जो कार्य विधानसभा में किया वैसा उम्मीद वर्तमान विधायक से वहा कि जनता उम्मीद नहीं करती हैं।जनता से 11 महीने दूर रहने के बाद, जनता की सेवा से दूर उन्हें सलाखें देखनी पड़ी। प्रदेश के सर्वोच्च बाहुबली विधायक श्री इंद्रप्रताप तिवारी, खब्बू तिवारी सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं हमारे भारत देश की जानी मानी हस्ती हैं। बाहुबली होने के साथ साथ परिवार से भी पूर्व उनके लिए उनकी जनता जरूरी है, उनके भतीजे पुष्पेंद्र तिवारी, गुरु द्वारा बताया गया की जनता के लिए सदैव ही समर्पित रहे हमारे चाचा जी आज सलाखें देख रहे हैं। किसी महान व्यक्ति को इस प्रकार किसी पूर्व मामलों में इस तरह मौजूदा विधायक होने के बावजूद इस तरह उनका जेल जाना जनता से दूर होना उनके लिए दुखमई साबित हुआ।