एसडीएम की लापरवाही से दबंगो ने जमीन को किया कब्जा

एसडीएम की लापरवाही से दबंगो ने जमीन को किया कब्जा

एसडीएम की  लापरवाही  से दबंगो ने जमीन को किया कब्जा

मार्टिनगंज (आजमगढ़) जिले के मार्टिनगंज तहसील के सरायमीर थाना क्षेत्र सिकरौल सहबरी में जमीनी विवाद को लेकर मार्टिनगंज एसडीएम की बड़ी लापरवाही सिकरौल सहबरी में बैनामा की जमीन गाटा संख्या 232 में राम शब्द यादव रामअवतार गुप्ता जिसमें श्रीमती पार्वती का दामाद बृजेश गुप्ता अपने मकान के पीछे राम शब्द यादव के दीवाल को तोडकर लोहे का दरवाजा लगा लिया है जिसमें राम शब्द यादव को डर है कही मेरा जमीन कब्जा न कर ले जिसमें परेशान होकर एसडीएम के यहां अप्लीकेशन सरायमीर थाने पर भी एसपी साहब का आदेश भी हुआ जिस पर अभी कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुआ मौके पर आज दिनांक 9/04 /2022 को एस डी एम एस एच ओ विवादित जगह को देखते हुए ना कोई कार्रवाई करते हुए वापस चले गए जिसमें प्रतिदिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है आए दिन कोई घटना घट सकती है वहां के कुछ लोगो के बताए अनुसार ऐसा माहौल लगता है