भ्रष्ट दारोगा की दबंगई, चाट देने में हुई देरी तो हटवा दी दुकान, ठेला लगाने पर चालान की दिया धमकी
भ्रष्ट दारोगा की दबंगई, चाट देने में हुई देरी तो हटवा दी दुकान, ठेला लगाने पर चालान की दिया धमकी
आजमगढ़. जिले में पुलिस की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फूलपुर कस्बे का है। यहां एक दारोगा ने दुकानदार से चाट मांगा। दुकानदार को चाट बनाने में देरी हुई तो दारोगा ने आपा खो दिया। उसने दुकानदार को अपशब्द तो कहा कि साथ ही फिर कभी ठेला न लगाने की चेतावनी भी दे डाली। वह यहीं नहीं रुका बल्कि आरक्षियों को निर्देश दे दिया कि अगर उक्त दुकानदार ठेला लगाए तो सूचित करें, ताकि उसकी चालान की जा सके। दारोगा की इस मनमानी से दुकानदार परेशान है।
बतातें हैं कि फूलपुर कस्बा में बस स्टैंड के पास ही सद्भावना स्वीट व चाट भंडार नाम से दुकान है। मीठे की दुकान का संचालन मनोज मोदनवाल करते हैं जबकि उनका भांजा दुकान के सामने ही ठेले पर चाट बेचता है। आरोप है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दुकान पर पहुंचे। उस समय दुकान पर भीड़ थी। उन्होंने छह प्लेट चाट का आर्डर किया।
दुकानदार ने सोचा कि ताजा चाट बनाकर दारोगा को दें, जिसके कारण उसे चाट बनाने में देरी हुई। फिर क्या था दारोगा ने आपा खो दिया। दुकानदार जैसे ही आर्डर लेकर पहुंचा दारोगा ने उसे लोगों के सामने ही अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। दुकानदार ने देरी होने का कारण भी बताया लेकिन दारोगा ने उसकी एक नहीं सुनी और दुकान हमेंशा के लिए बंद करने की चेतावनी दे डाली।
दुकानदार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कल से तुम्हारी दुकान यहां नहीं लगेगी। अगर दुकान लगी तो जेल जाओगे। इसके बाद दारोगा ने बस स्टैंड पर तैनात आरक्षियों को बुलाकर हिदायत दी कि अगर यह दुकान लगाता है तो उन्हें तत्काल सूचित करें। तकि उसकी चलान की जा सकते। दारोगा के आतंक से परेशान दुकानदार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

