स्कूल की छात्रा नदी मे कूदी, मौत
स्कूल की छात्रा नदी मे कूदी, आत्महत्या की कोशिश
चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के
बरइकछाबीर पुल से एक स्कूल की छात्रा नदी मे कूद कर जान दे दी । जहाँ स्थानीय लोगो ने जिसकी सूचना 112 व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से नदी के बाहर निकाल कर तत्काल सामुदायिक स्वाथ्य बिरीबारी ले जाया गया
जहा डाक्टरो की टीम ने उसे मृत्य घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार प्रियका कुमारी पुत्री सतीश राम उम्र 18 वर्ष ग्राम बगेरवा जो गणेश राय महाविद्यालय कर्रा डोभी की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थीं
घर से लगभग सुबह 6 बजे विद्यालय पेपर देने के लिए निकली थीं वही बरइक्षाबीर पुल पर अपना बैग रख कर एका- एक नदी में छलाग लगा दी
जिसे नदी मे नाव चला नाविको ने देखा तो तुंरत निकाल कर जिसकी सूचना 112 व पुलिस को दी वही बचाव मे लगे रहे आधे घंटे की पुलिस व नाविको की
कड़ी मस्कत के बाद युवती को बाहर निकाल एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिरीबारी लाया गया जहाँ डाक्टरो की टीम ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई हैँ
वही आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया हैँ।
