पिता की मृत्यु के बाद खो बैंठी दीमागी संतुलन
पिता की मृत्यु के बाद खो बैंठी दीमागी संतुलन
अंबेडकर नगर के ग्राम चन्दापुर पोस्ट रामबाबा तहसील बीटी का मामला सामने आया है जहां बीस वर्षीय बेटी अंकिता पाण्डेय अपने पिता की मृत्यु की सूचना मिलने पर अपना दीमागी संतुलन खो दिया। परिवार वालों द्वारा बताया गया कि पिता स्वर्गीय श्री राममुनी पाण्डेय जी का इलाज प्रयाग के स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था।05-07-23को अचानक तबियत बिगड़ी और इनका निधन हो गया ।जिसकी सूचना अंकिता पाण्डेय उर्फ दीपा पाण्डेय को अस्पताल आकर मिली ।सुनते ही अंकिता पाण्डेय अपनी सुध-बुध खो दिया और कहीं खो गई। परिवार वालों द्वारा बहुत खोजा गया लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चल पाया