सरल ऐप के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निपुण एसेसमेंण्ट टेस्ट....

सरल ऐप के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निपुण एसेसमेंण्ट टेस्ट....

सरल ऐप के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निपुण एसेसमेंण्ट टेस्ट....

जौनपुर/ महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा सरल ऐप के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 06 में अध्ययनरत छात्राओं का हिन्दी एवं गणित तथा कक्षा 07 एवं 08 में अध्ययनरत छात्राओं का विज्ञान एवं गणित विषय (कुल 20 प्रश्न) का निपुण एसेसमेंण्ट टेस्ट (एन0ए0टी0) दिनांक 14 जुलाई 2023 को समय प्रातः 10 से 11.30 बजे तक कराये जाने का निर्देश दिया गया था। 
  उक्त के क्रम में जनपद में स्थित कुल 19 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 06 से 08 तक की छात्राओं की परीक्षा सम्बन्धित बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ए.आर.पी. की देख-रेख में कराई गयी। परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला समन्वयक (बालिका) एवं एस.आर.जी. द्वारा विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का भ्रमण किया गया। 
                जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पूर्वान्ह 10ः30 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आवासीय विद्यालय मे सुचिता पूर्ण परीक्षा संचालित हो रही थी। जनपद में कुल नामांकित 1900 छात्राओं के सापेक्ष 1841 छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुई। परीक्षा में सम्मिलित छात्राओ का विकास खण्डवार जानकारी दी है। 
                कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का नाम कुल नामांकित छात्राओं की संख्या परीक्षा में उपस्थित छात्राओं की संख्या के0जी0बी0वी0  धर्मापुर में 100 के सापेक्ष 98, के0जी0बी0वी0 मुफ्तीगंज में 100 के सापेक्ष 91, के0जी0बी0वी0  केराकत  100 के सापेक्ष 93, के0जी0बी0वी0 डोभी में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0  जलालपुर  में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0  मड़ियाहूं में 100 के सापेक्ष 95, के0जी0बी0वी0 रामनगर मे 100 के सापेक्ष 98, के0जी0बी0वी0 रामपुर में 100 के सापेक्ष 94, के0जी0बी0वी0 बरसठी में 100 के सापेक्ष 95, के0जी0बी0वी0  मछलीशहर में 100 के सापेक्ष 97, के0जी0बी0वी0 मुंगराबादशाहपुर में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0  सुजानगंज में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0 महराजगंज में 100 के सापेक्ष 90, के0जी0बी0वी0 बदलापुर में 100 के सापेक्ष 97, के0जी0बी0वी0  बक्शा में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0 करंजाकलां में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0   शाहगंज में 100 के सापेक्ष 93, के0जी0बी0वी0 खुटहन में 100 के सापेक्ष 100, के0जी0बी0वी0  सुइथाकलां में 100 के सापेक्ष 100 उपस्थित हुए।