हत्यारों का दिन दुगुनी और रात चौगुनी होती जा रही है, बड़े पिता को उतारा मौत के घाट
हत्यारों का दिन दुगुनी और रात चौगुनी होती जा रही है, बड़े पिता को उतारा मौत के घाट
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर विधमौवा गांव में दो मई की रात अपने बड़े पिता की गोलियों से छलनी कर हत्या और ताई, भाभी व भतीजे को गंभीर रूप से घायल करने का आरोपित करीब एक महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस टीमों के लगातार दबिश देने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। आपराधिक प्रवृत्ति के आकाश यादव ने अपने घर के बाहर सोए बड़े पिता राजबली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।अमृता देवी को पुलिस ने दूसरे दिन गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि आकाश को पकड़ने की सभी कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं। उसकी गिरफ्तारी न होने से खौफजदा परिवार को हर पल यही चिता सताए रहती है कि कहीं फिर आकाश अचानक आकर खूनखराबा कर बैठे। थानाध्यक्ष का कहना है कि आकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जिले में संभावित स्थानों के साथ ही दूसरे जनपदों में भी दबिश दे रही हैं। गोलियों की आवाज सुनने पर घर से निकली ताऊ शांति देवी, भाभी विमला व 13 वर्षीय भतीजे गौरव को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। गोलियां खत्म हो जाने पर भागते समय उसने राजबली के पुत्र अरविद को असलहा की मुठिया से मारकर जख्मी कर दिया था। अरविद की तहरीर पर पुलिस ने आकाश व उसकी मां अमृता देवी के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।
