जौनपुर/ विद्युत विभाग मस्त जनता त्रस्त...बिजली हुई गुल्ल
जौनपुर/ विद्युत विभाग मस्त जनता त्रस्त...बिजली हुई गुल्ल
विजय प्रताप टाइम्स
दीपक सिंह की रिपोर्ट
दिनांक-28/ 09/2022
जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश
जिला जौनपुर के अन्तर्गत जंघई पावर हाउस में रात करीब 11 बजे फाल्ट होने के कारण रात से बिजली गुल हो गई है जिसके कारण क्षेत्र में बिजली से होने वाले कार्य पूर्ण रूप से बंद है तथा सभी दुर्गा पंडाल में शांति सी छा गयीं हैं, शासन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रही है। दुर्गा पूजा के इस पावन पर्व पर हर पंडाल में शांति छाई हुई है।इस पावर हाउस से जंघई, सेमरी, गरियांव, बुढन्सापुर, करकोली, गोपालपुर, आदि गाँव प्रभावित है|
