ब्लाक कार्यालय से जारी होगा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र.....

ब्लाक कार्यालय से जारी होगा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र.....

ब्लाक कार्यालय से जारी होगा जन्म  एवं मृत्यु प्रमाण पत्र.....

संवाददाता
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर

चंदवक जौनपुर.. डोभी ब्लॉक क्षेत्र के लोगों को जन्म एवं प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए सहज  जनसेवा केंद्रों से आसानी से बन जाता था लेकिन अब खंड विकास कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा इसके लिए पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशक ने जनपद के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी को शासनाआदेश जारी कर दिया संवाद विजय प्रताप टाइम्स चंदवक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जनसेवा केंद्रों से आसानी से बन जाता था ।लेकिन अब खंड विकास कार्यालय डोभी से ही बनेगा इस क्रम में चंदवक विकासखंड के ए.डी.ओ .पंचायत दीपक कुमार गौड़ के द्वारा नूरुन निशा वाइफ आफ कमालूद्दीन ग्राम चंदवक तथा शबाना बानो डॉटर कमालूद्दीन ग्राम चंदवक डोभी जौनपुर को  जन्म प्रमाण पत्र दिया।