अखिलेश यादव के मन में उमड़ा शिवपाल के लिए प्यार, विधानसभा में चचा के लिए मांगी आगे की सीट
अखिलेश यादव के मन में उमड़ा शिवपाल के लिए प्यार, विधानसभा में चचा के लिए मांगी आगे की सीट
लखनऊ। अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच तल्खी अब किसी से छुपी हुई नहीं है। दोनों चाचा-भतीजे के बीच वार-पलटवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जारी है। शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के पक्ष में ऐसे ढेर सारे कदम उठाए। पर अखिलेश तो चाचा को बिल्कुल भाव देने की मूड में नहीं हैं। पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की नई पहल ने सबको हैरान कर दिया है। यूपी की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। 19 सितंबर से शुरू होने यूपी विधानसभा के मानूसन सत्र के लिए अखिलेश यादव ने अपने चचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के लिए विधानसभा में अग्रिम पंक्ति की सीट आरक्षित करने का अनुरोध किया है। अखिलेश यादव के इस नए कदम को डैमेज कंट्रोल के रुप में देखा जा रहा है।
19 सितंबर से मानसून सत्र
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर शिवपाल सिंह यादव के लिए विधानसभा में अग्रिम पंक्ति की सीट आरक्षित करने का अनुरोध किया है। शिवपाल यादव चाहते हैं कि, विधानसभा में उनको बैठने के लिए पहली पंक्ति में जगह मिले। समाजवादी पार्टी ने भी उनकी मांग का समर्थन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से यह मांग मानने का आग्रह किया है। अखिलेश ने बतौर विधानसभा में नेता विरोधी दल की हैसियत से भी अनुरोध किया है।
क्या कोई नया समीकरण बनेगा
इस पहल के बाद यूपी की सियासत की हवा फिर गरम हो गई है। सवाल उछाले जा रहे हैं कि, क्या फिर कोई नया समीकरण बनेगा। पर यह तो है कि सपा सुप्रीमो ने हवा तो दे ही दी है। माना जा रहा है कि, अखिलेश यादव का यह प्रयास चचा और भतीजे के बीच बढ़ती दूरी कम करने का एक प्रयास है।
शिवपाल की प्रतिकिया का इंतजार
बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव अचानक हमलावर हो गए थे। उन्होंने अखिलेश यादव पर पार्टी के पुराने नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया। राजनीतिक विषेशज्ञों का मनना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से अखिलेश ने शिवपाल से बनी दूरियों को कम करने और रिश्तों को लेकर डैमेज कंट्रोल करने के लिए ऐसा फैसला लिया। अब इंतजार है कि शिवपाल की तरफ से सकारात्मक प्रतिकिया होगी या नकारात्मक प्रतिक्रिया।
