थाना चंदवक पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उनके परिजन को किया सुपुर्द......
थाना चंदवक पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उनके परिजन को किया सुपुर्द......
संवाददाता, सुनील कुमार यादव चंदवक जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार क्षेत्रा अधिकारी केराकत गौरव कुमार शर्मा के निकट पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष चंदवक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग संदिंगध व्यक्ति व वाहन पैदल रात्रि गश्त के दौरान मारीकपुर बाजार से एक मंद बुद्धि का व्यक्ति जिनका नाम से ढंग से नहीं बता पा रहा था।
थाना चंदवक पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बावजूद मंदबुद्धि के व्यक्ति के परिजनों का पता लगाया गया। जिनका जानकारी हुई कि मंदबुद्धि व्यक्ति का नाम विमलेश उर्फ गुल्लू पुत्र रामलला निवासी कोटा थाना चोपन जनपद सोनभद्र है ।जो भटकते भटकते मारीकपुर बाजार थाना चंदवक जनपद जौनपुर में आ गया था जिसे उसके परिजन को थाना हाजा में बुलाकर उनके पिता राम लला गुप्ता पुत्र स्व कबीर गुप्ता निवासी कोटा थाना जनपद चोपन सोनभद्र को सुपुर्द किया गया।
संवाददाता सुनील कुमार यादव चंदवक जौनपुर
