करमा चौकी/ रात ही रात भूमाफियाओं ने जेसीबी से गरीब का आशियाना किया ध्वस्त
करमा चौकी/ रात ही रात भूमाफियाओं ने जेसीबी से गरीब का आशियाना किया ध्वस्त
प्रयागराज जनपद, महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अंतर्गत छीतूपुर एच. पी.पेट्रोल पंप से आगे 200 मीटर दूर तिराहे के पास भूमाफिया हथिगनी गाँव के पूर्व प्रधान रामबहादुर भारतीया के द्वारा जबरन दबंगई के बल पर रात्रि 8 बजे जेसीबी से खटखट भारतीया पुत्र रघुनाथ भारतीया निवासी गाँव बलापुर का पक्का मकान गिरा दिया गया, घर गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और ग्रामीणों की लम्बी भीड़ ने करछना व छीतूपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और प्रसासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे! चक्काजाम की सूचना से चौकी इंचार्ज उमाशंकर के हाथपांव फूलने लगे,जिसकी सूचना घूरपुर थाने में भी दिया गया, और पुलिस के उच्च अधिकारियों का आना शुरू हो गया, और घण्टो लगे जाम को लाख मनाने व कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद भीड़ हटी!ग्राम प्रधान हथिगनी, ग्राम प्रधान बलापुर के साथ ग्रामीणों ने करमा चौकी इंचार्ज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है!
