श्रम विभाग के अधिकारियों के दौरे से बाजार में मचा हड़कंप

श्रम विभाग के अधिकारियों के दौरे से बाजार में मचा हड़कंप

श्रम विभाग के अधिकारियों के दौरे से बाजार में मचा हड़कंप
श्रम विभाग के अधिकारियों के दौरे से बाजार में मचा हड़कंप
श्रम विभाग के अधिकारियों के दौरे से बाजार में मचा हड़कंप

जौनपुर/चंदवक, शासन द्वारा पारित साप्ताहिक बंदी को स्थानीय बाजार के ब्यापारियों द्वारा नज़रअंदाज़ किये जाने पर कुछ ब्यापारियों द्वारा उच्चाधिकारियों से बार बार शिकायत करने पर साप्ताहिक बंदी के दिन बुद्धवार को चंदवक बाजार में श्रम विभाग अधिकारी नेहा यादव , उपजिलाधिकारी माज अख्तर मय फोर्स अचानक दौरा किया तो बाजार में हड़कंप मच गया ।धड़ा धड़ सभी दुकाने बंद होने लगी। बाजार में भ्रमड़ कर दुकानदारों को अगले सप्ताह में पूर्ण रूप से बंद करने की हिदायत देकर छोड़ा और न मानने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाई की चेतावनी दी।चौराहे पर कुछ दुकानदारों ने साप्ताहिक बंदी न कर मासिक बंदी की बात कही तो इस मामले में मौजूद  अधिकारियों ने जिलाधिकारी से बात करने हेतु कहा।इस अवसर पर अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता,राजू यादव.आशुतोष सिंह.विजय गुप्ता. मनोज कुमार दिलीप चौरसिया सहित अन्य लोग रहे।