सार्वजनिक शौचालयों के देखरेख करने वाले कर्मचारियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी ने की बैठक

सार्वजनिक शौचालयों के देखरेख करने वाले कर्मचारियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी ने की बैठक

सार्वजनिक शौचालयों के देखरेख करने वाले कर्मचारियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी ने की बैठक

खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने शौचालय की साफ-सफाई के संबंध में कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही।

चंदवक जौनपुर..केराकत तहसील के ब्लॉक डोभी सभागार में सरकार के स्वच्छ भारत और स्वछता भारत मिशन के तहत डोभी खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी के अध्यक्षता में गांव में बने सार्वजनिक सुलभ शौचालयो की देखरेख करने वाले कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गई।जिसमें खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने शौचालयों की देखरेख करने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिए कि समय से सार्वजनिक शौचालय खोलना एवं समय से बंद होना चाहिए और उसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।और देखरेख करने वाले शौचालय के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि यदि कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में जहां खंड विकास अधिकारी डोभी छोटेलाल तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत और सुंदर भारत के तहत समय-समय पर खंड विकास कार्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों के साथ बैठक होती रहती है जिसमें समय-समय पर कर्मचारियों को साफ सफाई अभियान के तहत उचित निर्देश दिया जाता है और जिससे गांव में बनाये गए शौचालयों में जाने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल. प्रभारी सहायक विकास अधिकारी अजीत कुमार.सचिव सुशील कुमार. सचिव विजय द्विवेदी.सचिव किशन कुमार.सचिव मनोज कुमार. सचिव रमेश गौतम .के साथ.साथ समस्त गांव के कर्मचारी मौके पर रहे मौजूद रहे।