एक और ज्योति मौर्या जैसी कहानी , महिला सिपाही देगी पति को तलाक ?

एक और ज्योति मौर्या, महिला सिपाही देगी पति को तलाक ?

एक और ज्योति मौर्या जैसी कहानी ,  महिला सिपाही देगी पति को तलाक ?

मेजा, प्रयागराज । प्रदेश के एक जिले में सफाई कर्मी व उसकी एसडीएम पत्नी का विवाद थमा भी नहीं था कि मेजा क्षेत्र के एक गांव में कुछ इसी तरह का प्रकरण देखने को मिल गया। जिस युवक ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर महिला पुलिस बना दिया अब वही पत्नी नौकरी पाने के बाद पति को तलाक देने में जुट गई है।

शनिवार को यह प्रकरण मेजा थाने पहुंचा तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाते हुए इस बात को सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या पत्नी को पढ़ा लिखा कर नौकरी दिलाना गलत है। मेजा के जरार गांव का रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बुल्ले की शादी मांडा के एक गांव में रेशमा के साथ हुई है रेशमा इस समय गाजीपुर जिले के एक थाने में बतौर महिला सिपाही के पद पर तैनात है।

 रेशमा की सास रजवंती देवी शनिवार को मेजा थाने पहुंच बहू की सारी कहानी बताते हुए कहा कि उसकी बहू बेटे से नाराज होकर तलाक देना चाहती है जबकि बेटा रेशमा से दूर नहीं होना चाहता उसने बहू को खेत बेचकर पढ़ाया लिखाया सोचा था बहू उसके परिवार का सहारा बनेगी लेकिन मंशा पर पानी फिर गया। 

इकलौता बेटा दो दिन पहले बहू रेशमा से मिलने गाजीपुर उसके थाने पहुंचा है उसका दिल घबरा रहा है कहीं बेटे के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए सुबह से बेटे का फोन स्विच ऑफ है वृद्ध महिला रजवंती की बात सुन थाने के उपनिरीक्षक ने महिला सिपाही से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि वह रविंद्र के साथ क्यों नहीं रहना चाहती तो महिला सिपाही ने बात करने से मना कर दी।।। 

महावीर  सिंह  की रिपोर्ट