शासन व प्रशासन के नियमों का उल्लंघन
शासन व प्रशासन के नियमों का उल्लंघन
मछलीशहर\ एडीएम मछली शहर श्री राजेश चौरसिया व तहसीलदार मछली शहर श्री मूशाराम जी नहीं लगा पारहे अवैध कब्जाधारी धर्मेंद्र पुत्र शिववीर तिवारी थलोई के उपर अंकुश
मामला थलोई पोस्ट भिखारीपुर कला धर्मेंद्र पुत्र शिववीर तिवारी द्वारा उसर बंजर आराजी 1785क पर अवैध कब्जा को नहीं रोक पा रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार पांच बार ध्वस्तीकरण के बाद भी की बार एसडीएम मछली शहर व तहसीलदार मछली शहर के आदेश के बाद भी आज सुबह दिनांक 24-06-23 को रोकने के बाद भी पांच ट्राली मिट्टी फिर से गिरवाकर पाट दिया गया ।और रास्ता भी अवरूद्ध कर दिया। एस डी एम श्री राजेश चौरसिया मछली शहर व नायब तहसीलदार श्री संतोष कुमार मछली शहर के लाख आदेश रुपी प्रयासों के बाद भी धर्मेंद्र पुत्र शिववीर तिवारी द्वारा थलोई पोस्ट भिखारीपुर कला में आराजी 1785क पर मिट्टी फिर से गिरवाकर पाट लिया है। राजस्वकर्मी मुंह बनाकर रहे गये।नहीं तीन बटे पाच का मुकदमा ही दर्ज कर पाए। इस प्रकार एसडीएम मछली शहर केलिए चैलेंज है अवैध कब्जा धारी धर्मेंद्र तिवारी पुत्र शिववीर तिवारी ग्राम थलोई पोस्ट भिखारीपुर कला के निवासी द्वारा।
