14 साल मासूम के शरीर पर चाकू से 15 बार वार, मौत
14 साल मासूम के शरीर पर चाकू से 15 बार वार, मौत
मुंबई। 25 अगस्त 2022 को दिन 11.45 बजे एक 14 साल की वंशीता कनैयालाल राठौड़ जो स्कूल जाने के लिए घर से निकली है। रास्ते में 2 लड़के विशाल और संतोष उसको बहला फुसलाकर ले जाते हैं और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद 15 बार चाकुओं से वार कर पेट फाड़ डालते हैं फिर लगेज बैग में भरकर अंधेरी रेलवे स्टेशन ले जाते हैं। फिर ट्रेन से नाई गांव स्टेशन ले गए वहा स्टेशन के पास झाडिया में बैग रखकर गुजरात भाग गए थें 24 घंटे बाद बैग वालीव पुलिस को बैग मिलता है जिसमें हमारी वंशिता राठौड़ की बॉडी पाई गई। वंशीता की मां भावना राठौड़ ने कहा पोस्टमार्टम के लिए भी कोई डॉक्टर हाथ नहीं लगा रहा था। 3 दिन बाद पोस्टमार्टम हुआ 4 दिन बाद हमको बॉडी मिली तब अंतिम • क्रिया हुई तब तक बॉडी डिकॉम्पर्स हो चुकी थी। कोई हमारी मदद नहीं किया, हमने जैसे तैसे सब्र किया। वसई की वलीव पुलिस ने 7 दिन बाद लडको को गुजरात से पकड़ा उनका नाम संतोष मकवाना और विशाल अनभवने हैं। रोते हुए भावना राठौड़ कहती हैं मेरी नाजुक और नाबालिक लड़की के साथ गंदा काम करके हत्या करने वाले को दोनो आरोपी विशाल और संतोष को फांसी की सजा मिले। ये मेरी मांग है, ऐसे लोग समाज के लिए भी खतरा है जो किसी भी लड़की के साथ ऐसा कर सकते है ऐसे दरिंदो को फांसी की सजा मिले तब दूसरे लोग भी ऐसा कृत्य करने से बचेंगे नहीं तो दुनिया में बेटियां कोई पैदा ही नहीं करेगा। मेरी बेटी का केस फास्ट ट्रैक में हो जल्दी से जल्दी न्याय मिले मौत का बदला मौत।
