बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन, योगी आदित्य नाथ

बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन, योगी आदित्य नाथ

बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन, योगी आदित्य नाथ

लखनऊ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है।मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि अब बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।उन्होंने कहा कि किसानों का कनेक्शन कटने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित बैठक में सांसदों और विधायकों ने कहा कि किसानों के ट्यूबवैल पर लगे विद्युत कनेक्शन का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसान को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काट दिया जाता है।इसके अलावा किसानों से वसूली की जा रही है।इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल का भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।किसानों का विद्युत कनेक्शन काटा जाना स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।