अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक चालक की मौत,दूसरा घायल

अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक चालक की मौत,दूसरा घायल

अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक चालक की मौत,दूसरा घायल

चंदवक, जौनपुर।आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गोनौली गांव के पास बुधवार सुबह 6 बजे अज्ञात ट्रक के धक्के से जहां बाइक चालक की मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल का इलाज सीएचसी में कराया गया।

                 क्षेत्र के हरिहरपुर(फरीदपुर) गांव निवासी वीरेंद्र राम बाइक से बकरा खरीदने थुंही गांव जा रहे थे।पीछे बहादुर(45) भी बैठा था।ये लोग आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गोनौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ से वाराणसी को ओर जा रही अज्ञात ट्रक से धक्का लग गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां वीरेंद्र राम की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान उसने रास्ते में रामगढ़ के पास ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायल का इलाज चल रहा है।

बेटे की शादी से एक दिन पहले उठी पिता की अर्थी

चंदवक, जौनपुर।हरिहरपुर(फरीदपुर)गांव निवासी वीरेंद्र राम के घर बेटे मनीष के शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही थी।हर तरफ खुशी का माहौल था।बृहस्पतिवार को बरात गाजीपुर जनपद के मौधा के तिलखरा जानी थी।बरात से एक दिन पूर्व बुधवार को भोज आयोजित था जिसके लिए बकरा खरीदने वह अल सुबह ही थुंही गांव जा रहे थे।किसी को क्या पता था कि खुशी का माहौल पल भर में ही गम में तब्दील हो जाएगा।घर पर आयोजित भोज की तैयारियां चल रही थी दुर्घटना की मनहूस खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ऊषा देवी,बेटा अवनीश, मनीष बेटी ममता, रिंकी, दीपाली का रो रो कर बुरा हुआ हाल है।

संवाददाता

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चंदवक जौनपुर

सच से समझौता नहीं