आखिर चंदवक बाजार के लोगो ने जिला अधिकारी से क्यों कार्यवाई की मांग

आखिर चंदवक बाजार के लोगो ने जिला अधिकारी से क्यों कार्यवाई की मांग

आखिर चंदवक  बाजार के लोगो ने  जिला अधिकारी से क्यों कार्यवाई की मांग

 रिपोर्ट सुनील कुमार यादव 

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना अंतर्गत पड़ने वाले, चंदवक पुरानी बाजार की सड़क को गोद कर छोड़ दिया गया था।एक हफ्ते बाद उसी खुदी सड़क पर  बोल्डर बिछा कर छोड़ दिया गया है । हफ्ते   भर से बाजार वासी उसी  पर चलने को मजबूर हैं, बताते चलें कि जिला परिषद द्वारा स्वीकृति आर.सी.सी .रोड बनाने के लिए इस सड़क की खुदाई कर बोल्डर बिछाई का कार्य किया गया है। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से लोग इस बोल्डर पर आने जाने को मजबूर हैं आए दिन छोटे-छोटे बच्चे इस बोल्डर की वजह से गिरकर घायल हो रहे हैं ।बच्चो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है,,यही नहीं इस  पर बुजुर्गों का चलना  दुश्वार हो गया है। लोग कहने पर मजबूर हैं कि जब ठेकेदार ने काम लगाया तो  बिना पूर्ण किए कार्य को क्यों छोड़ दिया है, बोल्डर डालकर छोड़ क्यों दिया गया है कहीं यह सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर ऐसे ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अभिलंब सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया है।